Bhagavad Gita As It Is in Hindi final proofreading 💐🙏🌹🌟🌟🌟🌠💫✨
*|| भगवद् गीता विचार ||* क्रोध से अत्यन्त मूढ़ भाव उत्पन्न हो जाता है, मूढ़ भाव से स्मृति में भ्रम हो जाता है, स्मृति में भ्रम हो जाने से बुद्धि अर्थात ज्ञानशक्ति का नाश हो जाता है और बुद्धि का नाश हो जाने से यह पुरुष अपनी स्थिति से गिर जाता है। *अध्याय- 2 श्लोक- 63* Download Bhagavad Gita App